
देहरादून (Big News Today)

उत्तराखंड की धामी सरकार ने पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के नाम पर पर्यावरण पुरुस्कार शुरू करने की घोषणा की है। ये पुरुस्कार “सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरुस्कार” के नाम से जाना जाएगा। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी शासनादेश में पुरुस्कार की पूरी डिटेल नियमावली लिखी गई है।
पुरुस्कार सरकारी और गैर सरकारी दोनों श्रेणियों में रखा गया है जिसमें दोनों ही श्रेणी में 3-3 पुरुस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में 3लाख रुपये की राशि, द्वितीय पुरुस्कार में 2 लाख और तृतीय पुरुस्कार में 1लाख रुपये की राशि रखी गई है। पुरुस्कार के लिए मुख्यसचिव की अध्यक्षता में एक चयन कमेटी होगी कमेटी में विभिन्न विशेषग्य 9 सदस्य होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आदेश पढ़िए।