
देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे।
उत्तराखंड की चौथी निर्वाचित विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी सौम्य और सरल स्वभाव वाली छवि के लिए तो जाने ही जाते हैं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल को भी यादगार माना जा रहा है। ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया। अब 5वीं विधानसभा के निर्वाचन के लिए 2022 के चुनाव की तैयारी हो रहीं है। स्पीकर के रूप में कार्यकाल और राजनीतिक हालात पर प्रेमचंद अग्रवाल का bignewstoday.in के संपादकीय सलाहकार के साथ पढ़िए एक्सक्लूसिव साक्षात्कार।

प्रश्न.1- विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आप अपने कार्यकाल को कितना संतोषजनक मानते हैं?
उत्तर.1– मैं अपने कार्यकाल से संतुष्ट हूँ , लेकिन मेरे अच्छे कार्यकाल के श्रेय विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को भी जाता है क्योंकि अगर सदन में सदस्य संयमित और व्यवस्थित सदन चलाने में रुचि नहीं रखते तो स्पीकर के लिए अच्छा सदन चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ये अच्छी और यादगार बात है कि मेरे कार्यकाल में सदन कई मायनों में अच्छा चला है, लगातार सबसे लंबी कार्यवाही चलने का सुखद अनुभव हुआ है। मुझे खुशी है कि सभी सदस्यों के सहयोग से स्पीकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा सका।
प्रश्न.2- आपने विधानसभा भवन में कई नई पहले शुरू कराई, क्या लगता है कि भविष्य में भी वो जारी रहेंगी?
उत्तर.2- विधानसभा भवन में सत्र के दौरान सिर्फ सदन के अंदर की कार्यवाही ही व्यवस्थित ही होना आवश्यक नहीं बल्कि सम्पूर्ण विधानसभा भवन एक व्यवस्थित, अनुशासन और अच्छी कार्य संस्कृति के लिए आदर्श के तौर पर होना चाहिए ऐसा मेरा मानना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रयास किये हैं। विधानसभा भवन से लेकर अपने से सभी कार्यालयों और मंत्रियों आदि के कार्यालयों पर हिंदी के
साथ ही संस्कृत में नाम पट्टिका लगवाना, विधानसभा भवन परिसर को तम्बाकू, गुटका आदि के सेवन से मुक्त कराकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाना, सभी कार्यालय कक्षों में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगवाना, हर महीने की 21 तारीख को योगाभ्यास कराना, विधानसभा परिसर में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगवाना, भवन के बाहरी दीवार पर उत्तराखंड की संस्कृति को उकेरते हुए मॉन्यूमेंट्स बनवाना जैसी कई पहल की गईं हैं, कई अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित करने की शुरुआत की गईं हैं आशा करता हूँ कि ये आगे भी जारी रहेंगे।
प्रश्न.3- राज्य विधानसभा के 2022 के चुनाव की तैयारी है, जीत के प्रति कितना आश्वस्त हैं?
उत्तर.3- अपनी विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश का विधायक होने के नाते विकास कार्यों को लेकर पूरी जिम्मेदारी निभाई है, ऋषिकेश की जनता का मुझे प्यार मिलता रहा है, मुझे भरोसा है कि आगे भी क्षेत्र के लोगों का प्यार और भरोसा मुझे मिलेगा। जहां तक बात राज्य में सरकार की है तो दुबारा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी। राज्य में विकास कार्यों को लेकर हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है जिसको जनता का भरोसा दुबारा मिलेगा।
प्रश्न.4- बीजेपी को क्या 2022 में भी 2017 वाला बहुमत मिल पायेगा, या कुछ कमी रहेगी?
उत्तर.4- देखिये 2017 के चुनाव में कुल 70 सीटों में से बीजेपी को 57 सीटें मिलीं थीं। इस बार हमारा लक्ष्य 60 सीटों के पार हासिल करने का है, लेकिन मेरा मानना है कि 2017 में जो प्रचंड बहुमत मिला था उसमें यदि किन्ही कारणों से कमी भी रहती है तो भी बीजेपी स्पष्ट और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
प्रश्न.5- क्या राज्य की जनता पुष्कर धामी सरकार पर भरोसा जता रही है, क्योंकि त्रिवेंद्र और तीरथ सरकारों को लेकर नकारात्मक बातें कही जाती थीं?
उत्तर.5- पुष्कर सिंह धामी का युवा नेतृत्व राज्य की जनता को मिला है, इस समय धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है, हर वर्ग के कल्याण का ध्यान रख रही है। किसी प्रकार की नकारात्मकता का प्रभाव चुनाव में बीजेपी पर नहीं होगा।
प्रश्न.6- सीएम का चेहरा पुष्कर सिंह धामी ही रहेंगे या कुछ बदलाव हो सकता है?
उत्तर.6- सरकार का चेहरा चुनाव में कौन रहेगा या चुनाव के बाद सीएम कौन रहेगा ये निर्णय करना एवं घोषणा करना पार्टी नेतृत्व का काम है। अभी ये स्पष्ट है कि राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार है और अच्छा काम कर रही है।
प्रश्न.7- कांग्रेस तो इस बार सरकार बनाने के दावे कर रही है, आपका क्या कहना है?
उत्तर.7- देखिये कॉंग्रेस तो अपने आपसी झगड़ों और खींचतान में फंसी हुई है, कोंग्रेस को बहुमत नहीं मिलने वाला है, हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस की कुछ सीटें बढ़ सकती हैं। लेकिन इतनी नहीं बढ़ेंगी कि कोंग्रेस सरकार बंनाने की स्थिति में आए क्योंकि राज्य की जनता सच्चाई जानती है।
प्रश्न.8- क्या आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जमीन बना पाएगी, क्या इस चुनाव में कोई खाता खुलेगा AAP का?
उत्तर.8- आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में कोई मजबूती नहीं मिलेगी, राज्य की जनता जानती है कि दिल्ली का क्या हाल हुआ है। दिल्ली से उत्तराखंड की तुलना नहीं की जा सकती है, जो लोग उत्तराखंड के दिल्ली में रहकर आए हैं या रहते हैं उनको पता है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को कुछ नहीं दे सकती है। लेकिन राज्य के कुछ क्षेत्रों में जरूर उन्हें जन समर्थन मिल सकता है लेकिन वो इतना नहीं है कि कोई सीट जीत सकें या मजबूत स्थिति में आएं।
प्रश्न.9- AAP किसको नुकसान पहुंचाएगी उत्तराखंड में, क्योंकि कई सीटें ऐसी रहीं हैं जिनपर हार-जीत बहुत कम वोटों से हुई है?
उत्तर.9- कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी कुछ वोट जरूर हासिल करेगी लेकिन वो कांग्रेस का वोट ही काटेगी, इससे बीजेपी का जीत का वोट मार्जिन बढ़ेगा। कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के कारण बीजेपी का जीत का मार्जिन कम हो सकता है, लेकिन सीट का नुकसान नहीं होगा, इसलिए AAP के प्रलोभन की राजनीति काम नहीं आएगी।
प्रश्न.10- उत्तराखंड में एक बार कोंग्रेस – दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का मिथक रहा है?
उत्तर.10- देखिये मिथक जैसी कोई चीज नहीं होती, और अगर मानते भी हैं तो इस बार उत्तराखंड की राजनीति में ये मिथक टूटेगा कि एक बार कांग्रेस और दूसरी बार बीजेपी सरकार बनाती है। इसबार 2017 की तरह ही 2022 में भी उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।