Big Breaking: हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर एम्बुलेंस और कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कई घायल ने एम्स अस्पताल में कराया इलाज!

Uttarakhand


एम्बुलेंस और कार का भयंकर एक्सीडेंट (फोटो: बिग न्यूज़ टुडे)

देहरादून/रायवाला (big news today bureau)

देहरादून हरिद्वार हाइवे पर मंगलवार की मध्यरात्रि को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। छिद्दरवाला जौलीग्रांट भानियावाला की तरफ से हरिद्वार जाती हुई कार डिवाइडर पार करके सामने से हरिद्वार की तरफ से आती हुई 108एम्बुलेंस सेवा की एम्बुलेंस से जा टकराई।ये हादसा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का बताया जा रहा है।

टच करके देखिये एक्सीडेंट की ख़बर का वीडियो
कार चालक सीट पर खून, एक्सीडेंट के बाद कि तस्वीर (फोटो: बिग न्यूज़ टुडे)

टैक्सी कार का नम्बर UK14 TA 0064 है और एम्बुलेंस का नम्बर UK07 GA 3112 है। कार और एम्बुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार लगी है कि दोनों का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक के गंभीर चोट आई है, कुल 3लोगों के इस एक्सीडेंट में घायल होने की बात बताई जा रही है।

छिद्दरवाला में एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर ( फोटो: बिग न्यूज़ टुडे)

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है , और एक्सीडेंट का शिकार हुई एम्बुलेंस में मौजूद मरीज़ को दूसरी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। कार चालक की सीट पर खून काफी मात्रा में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे कार मालिक बताने वाले अनूप ने big news today को बताया कि उसका पार्टनर कजिन कार लेकर गया था और जौलीग्रांट से हरिद्वार लेकर जा रहा था, कि उसको एक्सीडेंट की सूचना मिली और वो मौके पर पहुंच गया। इससे ज़्यादा वो कुछ नहीं जानता।

एक्सीडेंट के बारे में सुबह संपर्क करने पर एसओ थाना रायवाला श्री पुजारा जी ने दुर्घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि जानकारी करके बताएंगे।