देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति लोक निर्माण विभाग की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 15 वें दिन जारी रही । सरकार की उदासीनता से सभी अभियंताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है ।


इसी क्रम में अभियंताओं द्वारा सरकार को चेताने के लिए दि० 30 नवंबर को विशाल अभियंता आक्रोश रैली स्थान- परेड ग्राउंड से सचिवालय रैली निकाली गयी। सचिवालय पहुँचते ही अपर सचिव अतर सिंह द्वारा अध्यक्ष(सूरज डोभाल) सहित ३ (रामा रावत, प्रियंका, पूजा जोशी) अभियंताओं को वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें उनके द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखने को कहा गया व इसी के साथ रैली को सम्पन्न करने का आग्रह किया गया. व अभियंतओं द्वारा इसी आश्वसन पर रैली सम्पन्न करते हुए सभी कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा एकता बिहार धरना स्थल पर एकत्रित होकर अनिश्चित क़ालीन धरने में प्रतिभाग किया गया… ससमय माँग पूर्ण न होने पर धरना अनिश्चित क़ालीन तक रहेगा
