कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए क्या लिखा था गोदियाल ने!

Uttarakhand


देहरादून

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेन्ड हो गया है। एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर ने इसे नियमों के खिलाफ़ बताते हुए अस्थाई तौर पर गोदियाल का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया, राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के बाद अब ट्विटर ने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर को भी लॉक कर दिया है।

इसकी जानकारी खुद गणेश गोदियाल ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी। बात करते हुए गणेश गोदियाल ने बताया है कि उन्होंने ट्विटर पर ‘मैं भी राहुल’ लिखा था। जिसके बाद सोमवार देर शाम को ट्विटर ने इसपर इसको सस्पेंड कर दिया है, और अभीतक अकॉउंट चालू नहीं हुआ है।