Trivendra rawat cabinet took 28 decisions

Uttarakhand



देहरादून
त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में 28 फैसले लिए गए हैं
उपनल के तहत नौकरी में सभी आवेदन कर सकेंगे लेकिन पहली प्रथमिकता पूर्व सैनिकों के परिजनों की होगी
राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की अवधि 1 साल बढ़ाई गई है, इससे 257 शिक्षकों को लाभ मिलेगा
मेडिकल कालेज में मेडिकल सोशल वर्क सेवा नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी
कृषि एवं उद्यान विभाग का शासन स्तर पर हुआ एकीकरण
जूना अखाड़ा महादेवी मंदिर के अंतर्गत माया देवी मंदिर और भैरव देवी मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी
देहरादून के मेहरे गांव में शहीद के नाम पर बनने वाले पेट्रोल पंप में नियमों में दी गयी छूट
उत्तर प्रदेश श्रम नियमावली को उत्तराखंड कैबिनेट ने सुधार को दी मंजूरी
25 मेगावॉट की सोलर प्लांट को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत युवाओं को देने पर मंजूरी
कार्बेट पार्क घूमने आने वालों के लिए एडवांस बुकिंग को किया गया वापिस
1 करोड़ 85 लाख की बुकिंग को वापस करने को कैबिनेट ने दी मंजूरी[04/09, 15:08] जरूरी हो तो फोन ही करें: डार्क विलेज में मोबाइल टॉवर लगाने के लिए सरकार देगी मोबाइल कंपनियों को राहत

यमनोत्री रोपवे को मैसर्स कम्पनी के साथ विवाद को सरकार ने किया खत्म
खरसाली-यमनोत्री रोपवे को सरकार पीपीपी मोड पर बनाएगी
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को मंजूरी
ई बुकिंग करने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर 3दिन रहने पीकर मिलेगी 1000 की छूट