धामी सरकार पार्ट-2 का 1 वर्ष: हमारी सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, युवाओं को बरगलाने वालों एवं दूसरे के कंधों पर बंदूक रखने की कोशिश करने वालों के दिन लद गए: धामी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुंकार भरते हुए कहा है कि ये ‘धामी सरकार है-उत्तराखंड की हामी की सरकार है’, इस सरकार में भृष्टाचारियों को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि तमाम भृष्टाचारियों के खिलाफ हमारी सरकार ने सख्त कार्यवाही की है। सीएम धामी ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग युवाओं को बरगला रहे हैं, दूसरों के कंधों पर बन्दूक रख रहे हैं ऐसे लोगों के अब दिन लद चुके हैं। सीएम ने अपने भाषण में सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया और कई योजनाओं की घोषणा भी की।

ये तमाम बातें मुख्यमंत्री ने धामी सरकार पार्ट-2 का एक वर्ष पूरा होने पर रेन्जर्स ग्राउंड में आयोजित समारोह में बोलते हुए कहीं। सीएम धामी ने कई योजनाओं के शुरू करने की भी घोषणा की। समारोह में ‘मुख्यमंत्री ने एक साल-नई मिसाल’ पुष्तक का भी विमोचन किया। जिसमें सरकार की उपलब्धियां और संकल्प समाहित किये गए हैं। समारोह के प्रारंभ में सीएम ने नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन भी किया।

समारोह में मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल सहित तमाम मंत्री एवं विधायक, बीजेपी नेता पदाधिकारी शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया। समापन में डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए धन्यवाद वक्तव्य प्रस्तुत किया।