विश्व पर्यावरण दिवस 2025: HESCO यूथ नेटवर्क और वन विभाग के थानों रेंज ने मिलकर दिया “हरित भविष्य” का संदेश

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून ): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून के थानों गांव एवं थानों जंगल में HESCO यूथ नेटवर्क और उत्तराखंड वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष पर्यावरण संरक्षण अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान न केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया कि युवा मिलकर पर्यावरण के लिए क्या कुछ कर सकते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं द्वारा क्षेत्र मैं “पॉलीथिन मुक्त जीवन” और “हरित जीवन शैली” के संदेश के प्रचार से हुई। युवाओं ने “पॉलीथिन फ्री” और “गो ग्रीन” जैसे नारों के साथ स्थानीय निवासियों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात क्षेत्र में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरे और अन्य प्रदूषकों को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस पहल ने यह स्पष्ट किया कि स्वच्छता ही पर्यावरण संरक्षण की पहली सीढ़ी है। इसके पश्चात युवाओं स्टॉप “Stop plastic polution” थीम पर दीवार पेंटिंग की । युवाओं द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी दीवार चित्रकारी ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर परिणामों पर सोचने के लिए मजबूर किया।

युवाओं ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वन विभाग की टीम ओर Hesco से निम्मी जोशी ,अंकित मोहन , हिमांशु , हिमांशी, आदर्श राठौर एवं यूथ नेटवर्क के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।