क्षेत्रीय विधायक ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सुदृढ़ीकरण व 21 जून को भव्य आयोजन की की घोषणाएं।

BIG NEWS TODAY : टिहरी गढ़वाल (कीर्तिनगर ब्लॉक)। : राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में बुधवार को आयुष विभाग, उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जनसागर उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग के प्रति बढ़ते जनसमर्थन का परिचय दिया।
महिला योग प्रशिक्षिकाओं द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, योग निद्रा एवं ध्यान के विविध सत्रों का संचालन किया गया, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों ने योग के सम्पूर्ण आयामों की अनुभूति की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने योग को “मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक संतुलन की जीवंत कला” बताते हुए कहा यदि प्रत्येक नागरिक योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए, तो हम एक स्वस्थ, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला रख सकते हैं।
अपने संबोधन में विधायक ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं: थाती बढ़ियारगढ़ के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की मरम्मत एवं पंचकर्म थेरेपी इकाई की स्थापना के लिए आवश्यक धनराशि अगले तीन माह में विधायक घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत की जाएगी।
आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसी स्थल पर वृहद योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी को और व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में चिकित्सकों, शिक्षकों, छात्रों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। एक विशिष्ट पहल के अंतर्गत सभी अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट किए गए—जो भारतीय संस्कृति, पर्यावरण चेतना और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वैद्य डॉ. सुशांत मिश्र ने कहा — “नियमित योगाभ्यास न केवल रोगों की रोकथाम करता है, बल्कि स्वास्थ्य व्यय को कम करता है। एक स्वस्थ नागरिक ही देश की उत्पादकता और समग्र खुशहाली को बढ़ा सकता है।”
मंच संचालन का दायित्व डॉ. सपना सिंह एवं चिकित्सालय प्रभारी नरेंद्र सेमवाल ने दक्षता से निभाया, जिनकी प्रभावी संयोजकता ने कार्यक्रम को सुसंगठित और सराहनीय बनाया।
यह आयोजन स्पष्ट संकेत देता है कि योग अब केवल औपचारिक गतिविधि नहीं, बल्कि जनचेतना का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। यह कार्यक्रम निःसंदेह स्वस्थ जीवनशैली एवं राष्ट्रनिर्माण के गहरे संबंध को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास रहा। Featured Image @File & Courtesy