देहरादून (Big News Today)

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा कार्यालय में आज अपना कार्यभार संभाल लिया है, इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक ममता राकेश, विधायक अनुपमा रावत, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक गोपाल राणा, विधायक फुरकान अहमद सहित कई विधायक और बड़ी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नेकहा कि पार्टी नेतृत्व , सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित तमाम राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जिन्होंने मुझे विपक्ष के नेता के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। यशपाल आर्य ने कहा कि हमें जनता ने विपक्ष में रहकर जनता की आवाज़ उठाने की जिम्मेदारी दी है तो हम इस जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से निभाएंगे ।

यशपाल आर्य ने सभी विधायकों और पार्टी संगठन के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों को उठाने की बात कही है। यशपाल नेकहा कि सरकार पर हम जनता के कामकाज के लिए आवाज़ उठाकर दबाव बनाएंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूपी के समय से चली आ रही कुछ नियमावलियों में बदलाव की बात भी कही, मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य ने विपक्ष के रूप में मजबूती से मुद्दे उठाने के लिए सख्त तेवर दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानती है जनहित के मुद्दों पर तो हम कोई ढिलाई नहीं बरतेंगे और मेम्बर बिल के माध्यम से भी जनहित को आगे रखेंगे। प्रीतम सिंह, मदन बिष्ट , हरीश धामी सहित कई विधायकों की नाराजगी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं किसी में कोई नाराजगी या गुटबाजी नहीं है।
भगवानपुर में हुई घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि हरिद्वार के भागवानपुर में बल्व कराने की कोशिश की जा रही है वहां हालात सामान्य नहीं हैं इसको लेकर विपक्ष राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेंगे।