हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पर मां गंगा की पूजा-अर्चना तथा आरती की, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मां गंगा से देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना करते हुये आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा हमारी मोक्ष और जीवनदानी है, आस्था, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। गंगा हमारे जीवन का आधार भी है। जब भी हम अच्छे काम के लिए निकलते और संकल्प लेते हैं तो मां गंगा का ही स्मरण करते हैं।

इस अवसर पर आदरणीय सतपाल ब्रह्मचारी के साथ गंगा महासभा के संरक्षक प्रदीप झा से भेंट कर आशीर्वाद लिया और उनका सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।


