
देहरादून Big News Today Bureau

World Earth Day पृथ्वी दिवस को 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य प्रदूषण, वनों की कटाई और ग्लोबल वार्मिंग सहित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
इसी अवसर पर आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में गुरू राम राय इण्टर कालेज,नेहरूग्राम,देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर धरा की सुरक्षा व सौंदर्य को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक द्वारा छात्र छात्राओं को धरती के संरक्षण हेतु पर्यावरण के महत्व तथा वृक्षों की आवश्यकता के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी सारिका,प्रवक्ता आमेश कुमार, माली राम अवध भी उपस्थित रहे।