पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन पर्यटकों को कर रही आकर्षित

Dehradun Uttarakhand


मसूरी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पहाड़ों की रानी मसूरी में लालटिब्बा, चारदुकान, झड़ीपानी-बार्लोगंज से लेकर माल रोड, सर्कुलर रोड़, विंसेंट हिल, जार्ज एवरेस्ट, कार्ट मैकेंजी रोड से सूर्यास्त के समय दिखाई देने वाली विंटर लाइन पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है। ऐसा माना जाता है कि विंटर लाइन स्विट्जरलैंड के बाद सिर्फ उत्तराखंड के मसूरी से ही दिखाई देती है। यह विंटर लाइन अक्टूबर से मार्च तक दिखाई देती है। इसी विंटर लाइन के नाम से मसूरी में प्रतिवर्ष दिसंबर अंतिम सप्ताह में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता है।

मसूरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अगल पहचान रखता है, लेकिन विंटरलाइन की वजह से भी दिसंबर माह में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। यह इस लंबी पीली और लाल लाइन को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक यहां आते हैं।