आख़िर प्रीतम सिंह क्यों नहीं आये पीसीसी चीफ सहित अन्य नेताओं के अभिनन्दन समारोह में, होती रही चर्चा। जानिए क्यों बनाई प्रीतम सिंह ने समारोह से दूरी!

Uttarakhand


देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

देहरादून में राजीव भवन यानी कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ, मंच पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और प्रदेश प्रभारी भी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और तमाम नेता मौजूद और समारोह इन नेताओं के अभिनन्दन का। लेकिन मंच पर इन तमाम चेहरों के बीच एक नेता नहीं दिखाई दिया और वो हैं प्रीतम सिंह, जो सबसे अधिक नाराज़ हैं पार्टी के फैसले से और खुद पर लगे गुटबाज़ी के आरोप से। कांग्रेस भवन में तमाम लोग ये चर्चा करते रहे कि प्रीतम सिंह क्यों नहीं आये। लेकिन फिर प्रीतम सिंह के स्टाफ की तरफ से एक मैसेज और कुछ तस्वीरें प्राप्त हुईं, जिसमे बताया गया था कि प्रीतम सिंह आज चकराता क्षेत्र में हैं। नीचे पढ़िए वो मेसेज।

फोटो: चकराता क्षेत्र के दासऊ गांव में प्रीतम सिंह

हमारे विधानसभा चकराता क्षेत्र के हाजा-दसऊ के बीच में मोटरमार्ग पर गत देर रात्री को सड़क हादसे में हुई कार दुर्घटनाग्रस्त से दसऊ गांव के चार नजवानों के मौत का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त होते ही विधायक श्री Pritam Singh जी शोक संतप्त परिजनो से मिलकर शोक संवेदनाए व्यक्त कर, ईश्वर से पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिजन को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।”

इस शोक संदेश और उसके साथ भेजी गईं तस्वीरों से साफ हो गया कि प्रीतम सिंह क्यों कोंग्रेस भवन के समारोह में नहीं पहुंचे ।