देहरादून
राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है, दून घाटी सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने लगी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज से 21 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। पर्वतीय ईलाक़ों में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं मैदानी ईलाक़ों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है।
19 और 20 मई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जिलों में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नालों और नदियों के नज़दीकी किनारों पर रहने वाले या आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के एलर्ट के मद्देनजर सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला प्रशासन को भी एलर्ट मोड पर रहने की एडवाइज़री जारी की गई है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से प्रदेश में बारिश में कुछ कमी आएगी।