दुबई में धामी की धमक, हुआ ग्रांड वेलकम : Globle Investors Summit-2023

Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today ग्लोबल investers summit 2023 के लिए निवेशकों को आकर्षित करने और राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विदेश यात्रा के क्रम में दुबई पहुंचे हैं| सीएम धामी के दुबई पहुंचने पर उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ़ यूएई एवं भारतीय प्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उत्तराखण्डी टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।

दुबई में स्वागत समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी फोटो

मुख्यमंत्री ने समस्त प्रवासी उत्तराखण्डियों से वर्ष में एक बार उत्तराखण्ड आने की अपील की। साथ ही उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार के क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया|

दुबई में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के स्वागत समारोह में प्रवासी उत्तराखंडी: फोटो

इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रवासी नागरिकों द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहना अत्यंत सराहनीय है।

दुबई पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का प्रवासी उत्तराखंड वासियों द्वारा स्वागत

उन्होंने उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ़ यूएई एवं भारतीय प्रवासियों का इस आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।