uttrakhand products in G20 exhibition new delhi (1)

“जी 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी“ उत्तराखंड के उत्पाद प्रदर्शित किए गए

Dehradun Delhi Uttarakhand


नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के नोडल अधिकारी डॉ एमएस सजवाण, उपनिदेशक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखंड राज्य के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित “जी 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी“ में उत्तराखंड के स्टॉल में राज्य के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

प्रदर्शनी में अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं।