कांठ(मुरादाबाद) BIG NEWS TODAY (Report: Kaleem Ansari) ऊमरीकलां के चेयरमैन ऊमरी वासियों की आंखों की ठंडक, दिल का करार बने हुए हैं। लोकप्रियता क्यों बनी हुई है, यह जानने की हमने रूबरु गुफ्तगु के दौरान कोशिश की। एक खास मुलाकात में पूछे गय़े सवाल के जवाब में चेयरमैन हाजी उसमान बेबाक अंदाज में बोले कि मेरा मकसद खिदमत-ए-खल्क है, हलक़ नहीं।
अपनी बात को और क्लियर करते हुए चेयरमैन हाजी उसमान अली बोले कि, मैंने इलाके की जनता की खिदमत करने को ही अपना मकसद बनाया है, उसी पर अमल करता हूं, जनता के विकास के पैसे पर बेईमानी नहीं करता। आगे बोले कि, मैं 1985 से राजनीति में हूँ, 1989 में ऊमरी कलां का वाईस चेयरमैन भी रहा हूं साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव परस, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है। इस बार अवाम की मुहब्बत ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीत दिलाई है। चेयरमैन हाजी उस्मान मुस्कराते हुए आगे बोले कि हमारा किसी भी राजनीतिक दल से कोई बैर ( दुश्मनी ) नहीं है, सभी अपने हैं।
बिना भेदभाव के करता हूँ समाज का कार्यः उसमान
यह पूछे जाने पर कि आपकी मकबूलियत का राज क्या है, चेयरमैन उसमान बोले की बिना भेदभाव निस्वार्थ भाव से समाज के सभी वर्गों की सेवा करता हूं तो इलाके की जनता भी पूरा सम्मान और प्यार देती है। राजनीति में किसको अपना आदर्श मानते हैं इस सवाल पर चेयरमैन ने जवाब दिया कि, नेताजी मुलायम सिंह मेरे आदर्श रहे हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कार्यशैली से भी दिली तौर पर प्रभावित रहा हूँ। बोले कि मुझे आप चेयरमैन ना समझे बल्कि मैं अवाम यानि अपने इलाके की जनता का खिदमतगार हूँ।
पूर्वजों के सम्मान में गेट लगाए जाएंगे क्षेत्र मेंः ऊमरीकलां क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से फिक्र करते हुए चेयरमैन हाजी उसमान अली बोले कि नगर में बहुत समस्याएं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, लाइटिंग की व्यवस्था, सड़कें, नाला, नालियां, कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे जैसे जनहितकारी कार्य किए जाने हैं। जिनकी शुरुआत कराई जा चुकी है, क्षेत्र में पूर्वजों को सम्मान देते हुए उनके नाम के गेट बनाने का काम की तैयारी की जा रही है। चेयरमैन ने आगे कहा कि, प्रदेश की सरकार से सहयोग की पूरी-पूरी आशा है। उन्होने कहा कि, देखिए मैं ऊमरी कलां में सरकारी डिग्री कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज भी देखना चाहता हूँ।
न्यायप्रिय योगी सरकार से सहयोग की उम्मीद: चेयरमैन हाजी उसमान अली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रदेश की बेहतरीन न्यायप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार हमारी महत्वपूर्ण नगर पंचायत ऊमरीकलां को सपूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। चेयरमैन बोले कि, हम चाहते हैं कि देश में, नगर में और बस्ती की खुशहाली में दिन प्रतिदिन इजाफा हो, यही हमारा सभी को प्यार भरा संदेश है। ऊमरीकलां के चेयरमैन से मुलाकात के दौरान उनके पुत्र सैय्यद मौअज्जम अली भी मौजूद रहे।


