
देहरादून बिग न्यूज़ टुडे Report By: Faizan khan)
रायपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन के बाद से अपना प्रचार शुरू कर दिया है वे रायपुर क्षेत्र में आने वाले सभी इलाक़ों में जनता के बीच जाकर वोट माँगने की अपील कर रहे है घर घर जाकर सभी माताओं बहनो और सभी से आशीर्वाद ले रहे है और लोगों में जो उत्साह उनके प्रति देखने को मिल रहा है उससे वो काफ़ी प्रसन्न भी है। अब देखना ये होगा की रायपुर क्षेत्र की जनता दुबारा अपना आशीर्वाद और प्रेम देकर उमेश शर्मा काऊ को जिताती है या नही ।
