देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

uksssc के सचिव संतोष बडोनी पर भी गाज आखिरकार गिर ही गई है। संतोष बडोनी को गुरुवार की देर रात निलंबित कर दिया गया है। सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद सुमन ने बडोनी का निलंबन आदेश जारी किया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग (uksssc) में भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, और गड़बड़ियों और अनियमितताओं में अबतक एसटीएफ 30 लोगों की गिरफ्तारियों कर चुकीं हैं। इसमें भर्ती परीक्षा पेपर सेटिंग एजेंसी से लेकर पेपर लीक करने वाले, बेचने वाले, खरीदकर हल करने वाले सब शमील हैं। जिन छात्रों ने पेपर खरीदकर परीक्षा दी है उन तमाम छात्रों की पहचान भी कर ली गई है। उनकी परीक्षा रद्द करने की तैयारी भी हो रही है।
सचिवालय सेवा के संयुक्त सचिव संतोष बडोनी प्रतिनियुक्ति पर उकसस्क में सचिव पद पर रहे जिनका पिछले दिनों ट्रांसफर करके सचिवालय वापस बुला लिया गया था। अब उन्हें uksssc में तमाम लपरवाही और अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में आधा वेतन मिलेगा साथ ही वे कर्मचारी प्रशिक्षण संस्था से अटैच रहेंगे।