UKSSC पेपर लीक प्रकरणः जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेवि.) यूसी ध्यानी ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


धामी सरकार ने जांच आयोग से यथाशीघ्र ही जांच पूरी करके रिपोर्ट तैयार करने की जताई थी अपेक्षा

गंभीरता दिखाते हुए महज़ दो हफ्तों से भी कम समय में तेजी से जांच आयोग ने तैयार की रिपोर्ट

देहरादून, (BIG NEWS TODAY Bureau): उत्तराखंड के चर्चित यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक/नकल प्रकरण की जांच रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग की अध्यक्षता मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी द्वारा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आयोग ने अल्प समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है, जिससे मामले की पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे और अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों का विश्वास राज्य की परीक्षा प्रणाली पर बना रहे।