trainee ifs officers visited to watch Siberian birds at asan bairaj vikasnagar

प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों ने आसन वेटलैंड क्षेत्र में देखे विदेशी पक्षी

Dehradun Delhi Uttarakhand


विकासनगर (देहरादून) BIG NEWS TODAY इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकादमी के प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों ने रविवार को आसन वेटलैंड क्षेत्र में बर्ड वाचिंग कर परिंदों के रंग बिरंगे के संसार को जाना। इसके साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों ने पक्षियों के डाक्यूमेंटेशन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।

प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ आसन वेटलैंड पहुंचे उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि उत्तराखंड में कुछ दुर्लभ प्रजाति के कुछ पक्षी पाए जाते हैं, जिनके बारे में सही डाक्यूमेंटेशन करना बहुत जरूरी है, जिससे कि उनके संरक्षण में मदद मिले। बताया कि आसन वेटलैंड में इन दिनों प्रवास पर आए कई परिंदों की कई प्रजातियां ऐसी हैं, जिनकी संख्या साल दर साल कम होती जा रही है। BIG NEWS TODAY trainee ifs officers visited to watch Siberian birds at asan bairaj vikasnagar

पक्षी प्रेमी या बर्ड वाचर्स नियमित रूप से पक्षियों के बारे में अध्ययन और खोज कर उनके द्वारा देखी गई किसी प्रजाति के पक्षी के बारे में जानकारी साझा करते हैं तो उससे डाटा साइंटिस्ट को बहुत मदद मिलेगी। इससे उन्हें यह पता चलेगा कि कौन से पक्षी कहां पाए जा रहे हैं, उनकी क्या संख्या है। उनकी ब्रीडिंग आदि की क्या आदतें हैं। यह सब जानकारी संरक्षण में मदद करेगी। इस दौरान एसडीओ मुकुल कुमार, रेंज अधिकारी डीआर कुकरेती, बीट अधिकारी राहुल चैहान आदि मौजूद रहे।
फोटो बी 3 वर्ड वाचिंग के दौरान मौजूद लोग। BIG NEWS TODAY trainee ifs officers visited to watch Siberian birds at asan bairaj vikasnagar