Breaking-: इन ट्रेनों के रोज़ संचालन को लेकर सामाजिक संगठनों और यात्रियों ने की रेलवे बोर्ड से माँग ?

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

देवभूमि में पर्यटकों की आमद और स्कूलों में अवकाश के चलते यहाँ से यूपी आदि प्रदेशों में जाने वालों को हो रही समस्याओं को देखते हुए सामाजिक संगठनों और यात्रियों ने रेलवे बोर्ड से देहरादून प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस की रोज़ाना चलाने की माँग की है ।रेलवे बोर्ड देहरादून प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन फ़िलहाल सप्ताह में 3 दिन कर रहा है जिससे यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ रही है लिंक एक्सप्रेस सोमवार बुधवार और शनिवार को देहरादून से संचालित होती है सबसे ज़्यादा दिक़्क़त उन यात्रियों को हो रही है मुरादाबाद अलीगड़ होते हुए कानपुर प्रयागराज तक का सफ़र तय करते हैं ।