देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में नो-पार्किंग जोन/ मार्ग पर अनावश्यक खडे किये जाने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी टोईंग की कार्यवाही की जा रही है जिस सन्दर्भ में आज जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को और बेहतर किये जाने तथा आमजनमानस को यातायात के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा तैयार वीडियो को लांच किया गया । उक्त वीडियो में संगीत यातायात पुलिस के कांस्टेबल धर्मेन्द्र द्वारा स्वयं लिखा तथा गाया है । यातायात पुलिस द्वारा तैयार उक्त वीडियो का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरुक किया जाना है साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित स्थलों में पार्क किये जाने तथा नो-पार्किंग जोन / अनावश्य मार्ग में वाहनों को न खडा किया जाना है । उक्त वीडियो में यह भी बताया गया है कि यदि आप अपने वाहनों को नो-पार्किंग जोन में खड़ा करते है तो आपके वाहन पर टोईंग की कार्यवाही की जायेगी साथ ही मोटर वाहन अधिनियम-1988 में निहित प्राविधान के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जायेगी, जिसका वाहन चालक स्वयं जिम्मेदार होगा । उक्त वीडियो Launching में Dil Hacker Music कम्पनी के निदेशक अमन काम्बोज तथा हिमांशु काम्बोज (HK) तथा हिमांद्री शर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । Dil Hacker Music कम्पनी में कार्यरत हिमांशु काम्बोज तथा हिमांद्री शर्मा द्वारा वीडियो में क्रियेटर की भूमिका निभाई गयी । यातायात पुलिस द्वारा तैयार उक्त वीडियो को टोईंग क्रेन वाहन तथा क्लैम्प वाहन में चलायी जायेगी ताकि आमजनमानस में यातायात की समझ विकसित हो सके ।


उक्त वीडियो के Lyrics निम्वत है –
चली चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को
टो करने को क्रेन चली
चली चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को
टो करके देखो क्रेन चली
चली चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली
सड़क पर गाड़ी ना लगाना
पड़ेगा महंगा जुर्माना
क्रेन उठा ले जाएगी गाड़ी
मच जाएगी खलबली
चली चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को
टो करने को क्रेन चली
चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को
टो करके देखो क्रेन चली
चली चली देखो चली चली
ट्रैफिक पुलिस की क्रेन चली