उत्तरकाशी BIG NEWS TODAY : तीर्थ यात्रियों से भरी बस गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई। बस में 27 लोग सवार बताये जा रहें हैं। घटना मंगलवार 11 जून की देर रात्रि की है । वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।


उत्तरकाशी जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बस संख्या UK 06 PA -1218 गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर के बस सड़क से लगभग-15-20 मीटर नीचे गिरी होकर के खाई में गिर गई। गनीमत रही कि बस नीचे खाई में गिरकर बड़े-बड़े पेड़ों में फंस कर उटक गई, और नीचे गहरी खाई में जाने से बच गई। जिससे कि बड़ी- अनहोनी टल गई।

समाचार लिखे जाने तक 26 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस में सवार तीर्थ यात्री उत्तराखंड हल्द्वानी एवं महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं इनमें एक महिला अधिक चोटील बताई जा रही है। tourist bus on tree

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित सभी नजदीकी अस्पतालों पर घायल यात्रियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक इन्तजाम और डॉक्टरों व स्टाफ को तैयार रखने की हिदायत देते हुए कहा है की जरूरत पड़ने पर मौके के लिए और एम्बुलेंस व मेडीकल टीमों को भेजा जाय। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया है कि अभी तक 26 लोगो को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है।