प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 2904 नए मामले चार की हुयी मौत

Uttarakhand


Dehradun Big News Today

प्रदेश में आज मिले कोरोना के 2904 नए मामले पिछले दिनो को देखते हुए आज मौत का आँकड़ों में आयी कमी चार लोगों की पिछले 24 घंटे में हुयी मौत राज्य में अब तक 32880 नए एक्टिव केस मिले

आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 1016 केस आए हैं।
यूएसनगर में 384
नैनीताल में 397
अल्मोड़ा में 19
बागेश्वर में 127
चमोली में 6
चंपावत में30
हरिद्वार में 337
पौड़ी में 89
पिथौरागढ़ में 127
रूद्रप्रयाग में 252
टिहरी में 85
उत्तरकाशी में 35 नए मामले सामने आए।

आज देहरादून में 4 मरीजों की मौत हुई।

आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।