कोरोना का आंकड़ा बढ़ा: उत्तराखंड में 505 लोग एक दिन में कोरोना पॉज़िटिव, देहरादून में 253 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। पढ़िए कहाँ कितने केस आये 5जनवरी की रिपोर्ट में

Uttarakhand


देहरादून

हर दिन बढ़ रहा है उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा,आज 5जनवरी को उत्तराखंड में 505 कोरोना पॉज़िटिव केस आये हैं। इसमें से 253 लोगों की देहरादून में रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। पहले नंबर पर देहरादून,दूसरे पर हरिद्वार,तीसरे नंबर पर पौड़ी और चौथेनम्बर पर ऊधमसिंह नगर रहा है। यानी कोरोना के केस उत्तराखण्ड में डराने लगे हैं। बचकर रहने की ज़रूरत है।