Tiger Shroff Exclusive: सलमान का जिक्र चलने पर बोले जूनियर श्रॉफ, ‘फिल्म इंडस्ट्री में एक ही टाइगर, मैं तो…

Uttarakhand


Bollywood (Big News Today)

एक्शन हीरो के तौर पर चल निकले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘हीरोपंती -2’ इस बार ईद पर रिलीज हो रही है। इससे पहले ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्में रिलीज हुआ करती थी। लेकिन यह पहला मौका होगा जब टाइगर श्रॉफ की कोई फिल्म ईद पर रिलीज होने जा रही है। टाइगर श्रॉफ कहते हैं, ”मुझे तो बड़ी खुशी हो रही है कि मेरी फिल्म ईद पर आ रही है, इससे पहले सलमान भाई की फिल्मे आती थीं। यह सलमान भाई की तारीख है। सिनेमा में ईद का मतलब भाईजान।”

ईद पर देखीं सलमान खान की फिल्में
टाइगर श्रॉफ बचपन से ही सलमान खान के बहुत बड़े फैन रहे हैं। वह कहते हैं, ”जिस तरह से सलमान अपना किरदार निभाते हैं, जिस तरह से चलते हैं, एक्शन करते हैं वह मुझे काफी प्रभावित करता है। सलमान भाई का अपना स्टाइल है। वह स्वैग के लिए जाने जाते हैं, मैंने उनकी बहुत सारी फिल्मे देखी है खासकर ईद पर ‘एक था टाइगर’ और ‘सुल्तान’। सलमान भाई इंड्रस्ट्री के टाइगर है, मैं तो छोटा टाइगर हूं। धीरे धीरे पीछे आ रहा हूं। इस बार ईद पर ईदी मुझे मिल रही है।’

जय हेमंत से ऐसे बने टाइगर
टाइगर श्रॉफ आज भले ही छोटा टाइगर बनकर बॉलीवुड पर राज करने की ख्वाहिश रखते हों लेकिन उनका नाम टाइगर पड़ा कैसे इसके बारे में टाइगर श्रॉफ ने खुद ही खुलासा किया। वह कहते हैं, ”मेरा बचपन का नाम जय हेमंत है। लेकिन, मैं बचपन में बहुत शरारती हुआ करता था। लोगों को काटता था, नोचता था यानी कि एकदम टाइगर वाली हरकतें किया करता था। शायद इसीलिए मेरा नाम जय हेमंत से टाइगर पड़ गया।’

फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का एक्शन वर्ल्ड क्लास
अपनी पिछली फिल्मों की तुलना में ‘हीरोपंती 2’ के एक्शन सीन को टाइगर श्रॉफ काफी अलग मानते हैं। वह कहते हैं, ”इसमें मैंने सूट पहनकर एक्शन किया है। सूट पहनकर एक्शन करना बड़ा मुश्किल होता है। अगर मेरी पिछली फिल्म ‘बागी’ में ‘रैम्बो’ की तरह एक्शन था तो इसमें ‘मिशन इम्पॉसिबल’, ‘जेम्स बांड’ टाइप का एक्शन है। इसमें एक अलग तरह की दुनिया देखने को मिलेगी जहां एक्शन करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।’

चलती ट्रेन में एक्शन
फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ ने चलती ट्रेन में एक्शन सीन शूट किए हैं। वह कहते हैं, ”चलती ट्रेन में एक्शन करना बहुत ही खतरनाक था क्योंकि उसकी सतह बहुत फिसलन भरी थी।’ टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में हैकर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने लिए काम करता है। वह दिमाग से बहुत तेज है। सब उसके पीछे पड़े रहते हैं। अगर वह किसी गलत आदमी के हाथ में लग जाए तो उसका परिणाम बहुत बुरा हो सकता है। इस तरह सारी दुनिया उसके पीछे पड़ी रहती है।