देहरादून। BIG NEWS TODAY : जाखन क्षेत्र के कैनाल रोड पर रविवार की शाम को बाला सुंदरी मंदिर के पास नदी में खेल रहे एक बच्चे पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। जिसके चलते वहां लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और बाघ की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी।
सूत्रों के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के कंडोली निवासी 12 वर्षीय निखिल पुत्र शेर बहादुर बाला सुंदरी मंदिर के पास नदी में खेल रहा था। बताया गया कि इसी बीच बाघ ने बच्चों पर हमला कर दिया बच्चों की चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिसके चलते बाग वहां से चलता बना। बच्चे की चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत सूचना जाखन चौकी प्रभारी विकेंद्र चौधरी को दी। tiger attack on child in jakhan area of dehradun

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बाघ द्वारा बच्चों पर हमले किए जाने के बाद पुलिस ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

जिसके बाद वन विभाग की टीम बाघ की धर पकड़ के लिए अपने कार्यवाही में जुट गई। यह मामला कैनाल रोड स्थित लोगों में चर्चाओं का विषय बना रहा।

