देहरादून। मां की रसोई एवं रंगत पेंट्स के मालिक तथा प्रख्यात उद्योगपति डॉ. अमित दी ओझा की माता की तेरहवीं के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन देहरादून स्थित उनके निवास ओझा हाउस में किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट व्यक्तियों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक तथा ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय अधिकारी, मजिस्ट्रेट सहित अनेक गणमान्य अतिथियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी दिवंगत माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा के दौरान वक्ताओं ने दिवंगत माता के सादगीपूर्ण जीवन, पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्कारों का ही परिणाम है कि डॉ. अमित दी ओझा आज उद्योग और समाजसेवा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। इस अवसर पर डॉ. अमित दी ओझा एवं उनके परिवारजनों ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में वातावरण गमगीन रहा और सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


