tehri sansad mala rajlakshmi shah ne kiya jan sampark

टिहरी सांसद रानी माला राजलक्ष्मी शाह पहुंची जनता के बीच, जानिए क्यों…?

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। BIG NEWS TODAY : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, तो अब टिहरी सीट से वर्तमान सांसद और प्रत्याशी रानी राजलक्ष्मी शाह ने भी प्रचार अभियान शुरु कर दिया है। जनसंपर्क में माला राज्य लक्ष्मी शाह के द्वारा सभी व्यापार जगत के प्रतिनिधियों एवं समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से संपर्क करते हुए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नागनी बाजार चंबा बाजार बादशाह थल नई टिहरी बौराड़ी टिप्पणी होते हुए जाखणीधार एवं अंजनीसैण तक संपर्क किया गया। टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया कि आपके द्वारा मुझे पिछली तीन बार से टिहरी लोकसभा का सांसद बनाया है। tehri sansad mala rajlakshmi shah ne kiya jan sampark

उन्होने जनता से कहा कि मैं आपका कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूं और आशा करती हूं कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सशक्त और मजबूत हो रहा है इसके लिए हम सभी को आगे बढ़कर आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। tehri sansad mala rajlakshmi shah ne kiya jan sampark

जनसंपर्क में टिहरी जिले के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, लोकप्रिय विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, विधानसभा प्रभारी सुभाष रमोला, डॉक्टर प्रमोद उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, मेहरबान सिंह रावत, खेम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, सुनील भुवन, हर्षमणी सेमवाल, सत्यवीर चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। tehri sansad mala rajlakshmi shah ne kiya jan sampark