sucide1

आखिर क्यों युवा लगा रहें मौत को गले, एक और सनसनीखेज आत्महत्या की वारदात …

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : आखिर क्यों युवा मौत को गले लगा रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि युवा वर्ग आत्महत्या करने को बहुत सरल और समस्याओं का समाधान समझने लगा है। एक और देहारदून की सनसनीखेज वारदात। क्या वास्तव में सीधी सपाट आत्म हत्या है या फिर मामला कुछ और है। ? BIG NEWS TODAY देहरादून। अपनी जिंदगी से तंग आकर होटल हेरिटेज के कमरे में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर  परीक्षण के लिए भिजवाया तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। suicide case in dehradun

पुलिस सूत्रों के अनुसार कंट्रोल रूम के माध्यम से रविवार को सूचना मिली थी कि सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल हेरिटेज के एक कमरे में एक युवक ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही  राजपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फांसी के फंदे पर लटके युवक को नीचे  उतार कर  युवक की पहचान  कर पंचनामा भरने के बाद परीक्षण के लिए भिजवाया। बताया गया है कि राजपुर रोड मोहल्ला चक्कूवाला निवासी 20 वर्षीय सावन पुत्र कमल सिंह कैनाल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में काम करता था।

बीती रात्रि अपने दोस्तों के साथ सावन घूमने के लिए गया था और सहस्त्रधारा रोड स्थित  होटल हेरिटेज में रुका था।पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि में ही सावन में होटल हेरिटेज के कमरे में लगे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को पंखे से उतारकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मर्तक के परिजनों को घटना की सूचना दी और आत्महत्या के कारणों की जाँच मे जुटी है।