जसपुर की लड़की ने देहरादून में की आत्महत्या, घटना के कारण अज्ञात परिजनों की दी गई सूचना

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) डालनवाला थाना क्षेत्र के नालापानी इलाके में एक लड़की ने पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली है, पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूूचना मिलने पर उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी घटनास्थल पर पहुंचीं तो देखा कि कमरे के अन्दर एक लड़की का शव पंखे से एक सफेद रंग के शॉल जिस पर फूलदार डिजाइन बने हैं, के सहारे लटका हुआ था। मौके पर भवन स्वामी की पत्नी बाला मौजूद थी, जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि मृतक लड़की का नाम वैशाली है जोकि जयपुर की रहने वाली है। 

मृतक लड़की के कमरे से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ उम्र लगभग 19 वर्ष है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।  मृतक लड़की को पुलिस ने फंदे से उतार कर राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय भिजवाया , जहाँ चिकित्सक  ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया गया।  पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक वैशाली के शव को सुरक्षा के दृष्टिगत मोर्चरी में रखा गया है, जिसमें आगे की कार्रवाई रविवार को की जाएगी।