
डोईवाला/देहरादून (Big News Today)
धामी सरकार में सबसे युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा अपने काम से जनता में संदेश देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हरिद्वार जाते समय वे अचानक डोईवाला चीनी मिल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए।
मौके पर ही डोईवाला के विधायक ब्रजभूषण गैरोला भी साथ में मौजूद रहे। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चीनी मिल का निरीक्षण किया और मिल की हालत देखी। उन्होंने मिल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन के अफसरों से चर्चा की और कई निर्देश दिए। साथ ही किसानों के भुगतान और समस्याओं को लेकर भी अफसरों को निर्देश दिए।

