पेराई सत्र 20 नवंबर से हर हाल में करें शुरू, इकबालपुर मिल का बकाया 15 जुलाई तक करें भुगतान: मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून BIG NEWS TODAY : गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नए पेराई सत्र एवं चीनी मिलों के बकाया को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सचिवालय में मुख्यसचिव कार्यालय भूतल सभागार में गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा इस वर्ष का गन्ना पेराई सत्र 20 नवंबर से हर हाल में शुरु करने के निर्देश दिए हैं। sugar cane session minister saurabh bahuguna


महत्वपूर्ण बि्दू  
इकबालपुर चीनी मिल का 2023-23 का 20.36 करोड़ बकाया 15 जुलाई तक भुगतान, 

पेराई सत्र शुरु होने से पहले 30 अक्टूबर तक निबटाए जाएं मरम्मत कार्यः सौरभ,

चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिवालय में अधिकारियों की ली बैठक
sugar cane session minister saurabh bahuguna

मंत्री ने कहा है कि पेराई सत्र शुरु होने से पहले 30 अक्टूबर तक चीनी मिलों में सभी मरम्मत और रखरखाव व रंगाई पुताई के जो भी काम हैं वो पूरे कर लिए जाएं। ताकि पेराई शुरु होने से पहले अनुरक्षण व ट्रायल के कार्य अनिवार्य रूप से कर लिए जाएँ। चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि पेराई सत्र शुरु होने के बाद मरम्मत कार्यों के कारण पेराई कार्यों या मिल के चलने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए। sugar cane session minister saurabh bahuguna

2018-19 के बकाया भुगतान का दें प्रस्ताव: सौरभ बहुगुणा ने निर्देश दिए हैं कि निजी क्षेत्र की चीनी मिल इकबालपुर पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य रू. 20.36 करोड़ का भुगतान दिनांक-15 जुलाई, 2024 तक अनिवार्य रूप से अवष्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने इकबालपुर पेराई सत्र 2018-19 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान रू. 106.17 करोड़ के भुगतान के लिए त्रुटिरहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। sugar cane session minister saurabh bahuguna

कृषकों की सुविधा व्यवस्था का रखें ख्यालः सौरभ…._मंत्री ने कहा है कि चीनी मिलों में कृषकों के रहने, शौचालय, पेयजल एवं पंचर बनाने वालों की अनिवार्य व्यवस्था को चीनी मिल प्रबंधनों द्वारा पहले ही समीक्षा कर ली जानी चाहिए। कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए गोष्ठियॉं आयोजित की जाय। छोटे कृषकों को तीसरे से चौथे पखवाड़े तक पर्चियॉं उपलब्ध कराये जाने के लिए सट्टा नीति में आवश्यक संशोधन कर लिया जाय।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद: चीनी उद्योग व गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की बैठक में सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, आयुक्त गन्ना विकास व चीनी उद्योग काशीपुर, संयुक्त आयुक्त गन्ना विकास व चीनी उद्योग, महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स, किच्छा, बाजपुर, नादेही, डोईवाला, सितारगंज चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक, अधिषासी निदेशक, समस्त विभागाध्यक्षों तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के अध्यासी एवं सहायक गन्ना आयुक्त देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया। sugar cane session minister saurabh bahuguna