उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने धरना स्थल पहुँचकर की युवाओं से धरना खत्म करने की अपील

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धरना प्रदर्शन करते युवाओं की माँगे मानते हुए उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 लागू करने सहित अन्य मांगों पर भी गौर करने के आश्वासन के बाद भी युवा गत वर्षों में हुई परिक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच व उनके अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा करने की मांग पर आज लगातार तीसरे दिन भी न्यायालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर धरना में बैठे रहे ।

उन सभी आंदोलनकारी युवाओं को समझाने को आज उपजिलाधिकारी देहरादून नरेश दुर्गापाल देर शाम स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और सभी को धरना खत्म करने की अपील की।

उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि शहीद स्मारक धरना देने के लिए उचित व उपयुक्त स्थान नही है। प्रशासन द्वारा उन्हें तीन धरना स्थल दिए जाएंगे जिनमे से वह अपनी इच्छा अनुरूप अपने अन्य आंदोलनकारी साथियों के साथ बैठ सरकार के समक्ष विरोध प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने युवाओं को चेताते हुए कहा कि उनके द्वारा इसी प्रकार अगर जिद करते हुए कानून तोड़ा जाएगा या लागू धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो प्रशासन व पुलिस को कानूनी कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करना पड़ेगा। जिससे उन सभी युवाओं को भविष्य में उनके द्वारा पाई जाने वाले नौकरियों में दिक्कतें होंगी। उन्होंने सभी युवाओं से जल्द से जल्द शहीद स्मारक को खाली करने की अपील की है।