harela by sparsh himalaya (2)

सांस्कृतिक केंद्र “अटल लेखक गाँव” में स्पर्श हिमालय फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून जनपद के लेखक गाँव में स्पर्श हिमालय फाउंडेशन के तत्वाधान में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस और हरेला पर्व के उपलक्ष्य में थानों स्थित सांस्कृतिक केंद्र “अटल लेखक गाँव” में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पदमश्री उत्तराखंड की लोकगायिका माधुरी बड़थ्वाल थीं l

इस अवसर पर स्पर्श् हिमालय् फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विदुषी निशंक, सनराइज़ अकादमी की प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, बालकिशन चमोली सचिव स्पर्श् हिमालय् फाउंडेशन के साथ साहित्यकार डॉ सविता मोहन, काउंसलर शक्ति मनोचा, बृज मोहन शर्मा जी पर्यावरणविद, लालिमा वर्मा सेवानिवर्त असिस्टेंट कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन और यूकॉस्ट से अमित पोखरियाल जी उपस्थित थे l

इस कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका शर्मा ने किया, डॉ सविता मोहन और हिमांशु दरमोरा जी ने लेखक गाँव की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों के केंद्र के रूप में स्थापित लेखक गाँव भावी पीढ़ी जिनमें कलात्मकता का अंश है उनके लिए लाभदायी एवं फलदायी सिद्ध होगा। सनराइज अकादमी के छात्र -छात्राओं एवं बीएड विभाग की छात्राओं और प्रवक्ताओं ने भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया l