SP city सरिता डोभाल ने पटेलनगर कोतवाली में SI गणों का ओ0आर0 लिया और ये निर्देश दिए पढ़े

Uttarakhand


Big News Today

दिनांक 5/6-1-2022 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में कोतवाली पटेलनगर में नियुक्त समस्त चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षक गणों का ओ0आर0 लिया गया। जिसमें सभी को उनके पास लंबित विवेचना/पार्ट पेंडिंग/पुनर्विवेचना/ प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, आगामी विधानसभा चुनाव को को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर एक्ट तथा 110जी व 107/116 crpc की कार्यवाही करने, अधिक से अधिक गैर जमानती वारंटो की तामिल करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के भी निर्देश दिए गये।