Breaking-: रूस में आयोजित हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टूर्नामेंट में देहरादून का एथलेटिक्स सूरज पंवार कर रहा प्रतिभाग।

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में संचालित सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस खेल एथलेटिक्स के खिलाड़ी सूरज पंवार करेंगे वर्ल्ड एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टूर्नामेंट – 2022 (world athletics race walking tournament -2022) में प्रतिभाग ।स्पेन में हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन 28 मई को होना है , इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सूरज पंवार उत्तराखंड राज्य से एक मात्र खिलाड़ी है जो भारत और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करते नज़र आएँगे ।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिवार द्वारा सूरज पंवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दी गयी ।