
देहरादून Big News Today

राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 215 ( 1 )जी०एस० / विधिक / K-20 (T.C) / 2021 दिनांक 19 अप्रैल, 2022 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अर्द्ध शासकीय पत्र संख्या 460/xxxi (15) /G/22-09 (रा०सू0आ0)/2015 दिनांक 19.04.2022 के क्रम में अर्जुन सिंह को अनिल चन्द्र पुनेठा, मा० राज्य मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम उत्तराखण्ड सूचना आयोग के सभागार में आयोजित किया गया ।
अर्जुन सिंह, उत्तराखण्ड शासन में अपर सचिव से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जिनकी नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना पत्र संख्या 457 / xxxi ( 15 ) / G / 22-02 (रा०सू०आ०)/2015 दिनांक 11. 04.2022 के द्वारा 03 वर्ष की अवधि के लिए अथवा पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक जो भी पूर्वत्तर हो, की गयी है।
शपथ के उपरांत मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा द्वारा नवनियुक्त सूचना आयुक्त को बधाई दी एवं विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से आयोग और अधिक सुदृढ़ होगा तथा आयोग में लंबित अपीलों का शीघ्रता से निस्तारण हो सकेगा तथा जिससे आयोग की विश्वस्नीयता भी बनी रहेगी।
इस अवसर पर विवेक शर्मा मा० राज्य सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र मा० राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द कुमार पाण्डेय, सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, रज़ा अब्बास उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।