हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: देशभर में आज सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व मनाया जा रहा है। हरिद्वार में तड़के से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भक्त स्नान के बाद पूजा और दान भी कर रहे हैं। हरिद्वार में भी भोर से श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़े हुए हैं। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के धर्मनगरी पहुंचने की संभावना को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। खासतौर पर हरकी पैड़ी व आसपास के गंगा घाटों पर जल पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं।
