कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाली क्रिकेटर स्नेहा राणा का देहरादून पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): क्रिकेटर स्नेहा राणा के देहरादून लौटने के बाद सभी जगहों पर उनके स्वागत के लिए लोग पलक पावड़े बिछाये दिखाई दिये. ढोल और तिरंगे हाथ में लिए लोग स्नेहा राणा के लिए चियर करते नजर आये. इस दौरान स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह भी उनके साथ मौजूद थे. बर्मिंघम में सम्पन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अच्छा खेल दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया. उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेहा राणा भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की इस ऐतिहासिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही.