श्रीश्री जगन्नाथ जी श्रीगुण्डिचा रथ यात्रा का आयोजन, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल व सांसद नरेश बंसल भी हुए शामिल

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून 07 जुलाई 2024 । श्री राम मन्दिर समिति (रजि.) 27वाँ , श्री श्री जगन्नाथ जी श्रीगुण्डिचा रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया I यात्रा के आयोजक शक्ति पुत्र पंडित एसपी सतपति ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से विधि विधान से पूजन करा भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा का राम मंदिर से शुभारम्भ किया I भक्तजनों ने रस्सा खींचकर अपने भगवान का रथ खींचा I shri ram mandir samiti

रथरात्रा श्री राम मन्दिर, दीपलोक से प्रारम्भ होकर, श्री राधाकृष्ण मन्दिर, किशन नगर चौक में भव्य स्वागत के उपरान्त सैय्यद मौहल्ला, बिन्दाल पुल, घण्टाघर, पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुम्बरी देवी मन्दिर, सांई मन्दिर, तिलक रोड होते हुए वापिस श्री राम मन्दिर दीपलोक पहुची तत्पश्चात् श्री लक्ष्मी जी, श्री जगन्नाथ जी की आरती एवं मिलन के उपरान्त श्री महाप्रसाद का वितरण किया गया I shri ram mandir samiti

यात्रा में मुख्य रूप से विधायक सविता कपूर, पुनीत मित्तल, मुकेश गर्ग, हरीश मित्तल,संस्था अध्यक्ष आरके गुप्ता, सचिव अरविंद मित्तल, सुनील गोयल,पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, अशोक वर्मा, अनुराग गुप्ता, मनोज शर्मा, परिवेश आदि हजारो की संख्या में भक्तजन उपस्थिति रहे। shri ram mandir samiti