महंत इंद्रेश अस्पताल की डॉक्टर्स……..! बहुत बढ़िया काम किया

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Lucknow Moradabad Pithoragarh Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून। BIG NEWS TODAY : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून की ओर से अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्यण जन सेवा समिति के तत्वधान मे राज पैलेस वैडिंग प्वाइन्ट, गुरु रोड, लक्ष्मण चौक, देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 125 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। sgrr shri mahant indresh hospital organised free health checkup camp

शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी गई व उनकी ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर इत्यादि की जांचें भी निशुल्क की गई. sgrr shri mahant indresh hospital organised free health checkup camp

रविवार को राज पैलेस मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्यण जन सेवा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष – प्रबंधक अरूण कुमार शर्मा ने किया। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डॉ. आयुषी बसलियाल, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग से डॉ पूजा नेगी, नेत्र रोग विभाग से डॉ. स्तुति मगंलम व नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. रिया सिन्हा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए।

शिविर का गुरु रोड, पटेल नगर, पार्क रोड, सरस्वती सोनी मार्ग व मालवीय रोड आदि के क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।

sgrr shri mahant indresh hospital organised free health checkup camp