रानी पोखरी (Big News Today) रानीपोखरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी, नालों, जंगल, वाहनों, मैदानों विशेषकर सूर्याधार रोड जाखन पुल पर शराब, हुक्का आदि पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर धारा- 81 पुलिस एक्ट में 17 व्यक्तियों के चालान से ₹4500 , कोटप्पा (सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना) के अंतर्गत 10 व्यक्तियों के चालान से ₹ 2000 संयोजन शुल्क वह यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन का एमवी एक्ट में चालान व शराब पीकर वाहन चलाने पर एक वाहन सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया।


