जंगलों व वाहनों में शराब पीने वाले लोगों पर हुई कार्रवाई

Dehradun Delhi Uttarakhand


रानी पोखरी (Big News Today) रानीपोखरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी, नालों, जंगल, वाहनों, मैदानों विशेषकर सूर्याधार रोड जाखन पुल पर शराब, हुक्का आदि पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर धारा- 81 पुलिस एक्ट में 17 व्यक्तियों के चालान से ₹4500 , कोटप्पा (सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना) के अंतर्गत 10 व्यक्तियों के चालान से ₹ 2000 संयोजन शुल्क वह यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन का एमवी एक्ट में चालान व शराब पीकर वाहन चलाने पर एक वाहन सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया।