बॉलीवुड: इन सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं शाहिद कपूर, लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान

Uttarakhand


Bollywood (Big News Today)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से शाहिद तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहिद की पिछली फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अपने फिल्मी करियर में शाहिद कई हिट फिल्में दे चुके हैं। आज हम शाहिद की हिट फिल्मों की नहीं बल्कि उन फिल्मों की बात करेंगे जिसे शाहिद ने रिजेक्ट कर दिया था और आगे चलकर यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…

बैंग-बैंग – फोटो : सोशल मीडिया

बैंग-बैंग
ऋतिक रोशन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके शानदार एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म सबसे पहले शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन शाहिद ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में यह फिल्म ऋतिक के पास चली गई।

रांझणा – फोटो : सोशल मीडिया

रांझणा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभिनेता धनुष की रांझणा है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि धनुष की बॉलीवुड में यह डेब्यू फिल्म पहले शाहिद कपूर के पास गई थी। हालांकि शाहिद ने किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

रंग दे बसंती – फोटो : सोशल मीडिया

रंग दे बसंती
आमिर खान की यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म की चर्चा आज भी लोग करते हैं। इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ के रोल के लिए शाहिद पहली पसंद थे लेकिन उन्होंने यह फिल्म भी रिजेक्ट कर दी थी।

रॉकस्टार  – फोटो : सोशल मीडिया

रॉकस्टार
रॉकस्टार रणबीर कपूर के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से रणबीर के करियर को नई उड़ान मिली थी। बताया जाता है कि यह फिल्म सबसे पहले शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म की जगह जब वी मेट को चुना था। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

शुद्ध देसी रोमांस – फोटो : सोशल मीडिया

शुद्ध देसी रोमांस
यशराज प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म के लिए काफी सराहा गया था। बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर को कास्ट करने की तैयारी चल रही थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।