छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए की गई पहल के लिए श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज नेहरूग्राम,देहरादून में ‘प्रतिभा दिवस’ का शानदार आयोजन किया गया,मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डाॅ मुकुल कुमार सती ने की शिरकत

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु की गई अभूतपूर्व पहल के अनुपालन में आज श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज नेहरूग्राम,देहरादून में ‘प्रतिभा दिवस’ का शानदार आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डाॅ मुकुल कुमार सती,जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक राजेन्द्र रावत ने शिरकत की ।

इस अवसर पर मातृ दिवस हेतु अध्ययनरत छात्र छात्राओं की माताओं को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओ हेतु भाषण, कविता,रंगोली,अंताक्षरी,एकल तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन दिया गया।ललित मोहन जोशी द्वारा विद्यालय हेतु 11 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। विद्यालय की अभिनव परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक द्वारा अतिथियों को पारिजात के पौंधे भेंट किए गए।

मुख्य अतिथि डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा कि छात्र छात्राओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु दिए जा रहे अवसरों का लाभ उठाकर विद्यालय तथा समाज में अपनी पहचान बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर चेयरमैन सी आई एम एस तथा यू आई एच एम टी ग्रुप ऑफ कालेज ललित मोहन जोशी,सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा कमला पंत,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गुरु राम राय एजूकेशन मिशन चंद्र मोहन सिंह पयाल, समाजसेवी सुरेंद्र नौटियाल,अभिभावकगण,समस्त विद्यालय परिवार तथा छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।