श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज,नेहरू ग्राम में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित हुआ पढ़ें पूरी ख़बर

Uttarakhand


Big News Today Bureau

आज श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज,नेहरू ग्राम, देहरादून में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों हेतु प्रवेशोत्सव एवं स्वागतोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ विधायक जी के प्रतिनिधि के रूप में सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी चौबे जी, स्थानीय पार्षद नरेश रावत जी, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के प्रतिनिधि के रूप में चंद्र मोहन सिंह पयाल जी ,समाजसेवी सुरेंद्र नौटियाल जी, भाजपा के वार्ड अध्यक्ष बचन सिंह बचन सिंह रावत जी, पीटीए अध्यक्ष अमर जोशी जी समस्त विद्यालय परिवार नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक सम्मिलित हुए इस इस अवसर पर अतिथि गणों को नीम के पौधे भेंट किए गए। विधायक जी द्वारा विद्यालय भवन तथा शौचालय की समस्या का संज्ञान लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र विधायक निधि द्वारा समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा भारतीय जुगरान को स्मृति चिन्ह भेंट कर उसके उज्जवल भविष्य के हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक द्वारा विद्यालय की इस वर्ष की प्रगति से सभी अतिथियों को अवगत कराया गया तथा इस सत्र में 202 नवीन प्रवेश होने हेतु समस्त विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।

फ़ाइल फ़ोटो: श्री गुरु राम राय कॉलेज के सभी शिक्षक साथ में
फ़ाइल फ़ोटो : विधायक उमेश शर्मा काऊ को पौधा भेंट करती प्रिन्सिपल प्रतिभा पाठक