देहरादून Big News Today
विपक्ष ने किया महंगाई का विरोध
उत्तराखंड मानसून सत्र का आज चौथा दिन है आज का सत्र हंगामेदार होने के आसार है, आज महगाई के बिरोध में विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी करने का मन बनालिया है , यही बजह है आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी विपक्षी विधायक साइकिल चला कर विधानसभा पहुँचे इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा जब सत्ता में आई थी उससे पहले जनता से महगाई कम करने की बात कही थी आज साढ़े चार साल का समय हो चुका है लेकिन महगाई लगातार बढ़ रही और इस गूंगी बाहरी सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही है जिसका कांग्रेस बिरोध करती है आज सदन में भी विपक्ष नियम 310 के तहत चर्चा की माँग करेगी कांग्रेस