आज लोकपर्व हरेला के अवसर पर विद्यालय श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरूग्राम प्रांगण में आम,चीकू, टिमरू,गुलमोहर, सहजन, गिलोय, गुडहल, गंधराज, चाँदनी आदि पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक यशवंत चौधरी जी,दरबार साहिब के प्रतिनिधि श्री चंद्रमोहन पयाल जी,स्थानीय पार्षद श्री नरेश रावत जी,समाजसेवी श्री सुरेंद्र नौटियाल जी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने इस पर्व को अपनी उपस्थिती तथा उमंग से सुशोभित किया।विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को आम्रपाली, टिमरू, चीकू तथा गुलमोहर के पौंधे भेट किए गए।और सभी ने हरेला पर्व की शुभकामनाए देते हुए पौधारोपण किया